Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टीना डाबी के बाद उनकी छोटी बहन को मिली गुड न्यूज, पहले प्रयास में बनी थीं IAS

टीना डाबी के बाद उनकी छोटी बहन को मिली गुड न्यूज, पहले प्रयास में बनी थीं IAS

राजस्थान: आईएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी की ट्रेनिंग के लिए राजस्थान का अलवर जिला अलॉट कर दिया गया. राजस्थान सरकार ने रिया के साथ अन्य 6 आईएएस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग के लिए जिला अलॉट किया है. आईएएस रिया ने UPSC की परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की वहीं उनकी बड़ी बहन टीना […]

Advertisement
After Tina Dabi, her younger sister got good news, became IAS in the first attempt
  • July 30, 2022 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राजस्थान: आईएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी की ट्रेनिंग के लिए राजस्थान का अलवर जिला अलॉट कर दिया गया. राजस्थान सरकार ने रिया के साथ अन्य 6 आईएएस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग के लिए जिला अलॉट किया है. आईएएस रिया ने UPSC की परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की वहीं उनकी बड़ी बहन टीना डाबी यूपीएससी एग्जाम की टॉपर बनी थीं. राजस्थान के कार्मिक विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गौरव बुड़ानिया को भीलवाड़ा, जुलकर प्रतीक को गंगानगर, रिया डाबी को अलवर, सांलुखे गौरव चंद्रशेखर को भरतपुर और रवि कुमार को नागौर ट्रेनिंग के लिए भेजा दिया गया है।

छोटी बहन बनीं असिस्टेंट कलेक्टर

बता दें कि IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने 23 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पास की. यूपीएससी के एग्जाम में उन्होंने अपनी 15वीं रैंक हासिल की. आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. IAS टीना डाबी ने अलवर जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर रिया डाबी को पोस्टिंग मिलने पर बधाई दी। जहां बड़ी बहन टीना डाबी कलेक्टर हैं तो वहीं छोटी बहन रिया डाबी असिस्टेंट कलेक्टर बन गई हैं.

रिया डाबी को पहले प्रयास में मिली सफलता

रिया डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. रिया डाबी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई खत्म होने के तुरंत बाद UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. रिया डाबी ने साल 2020 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास कर ली थी.

अक्सर चर्चा में रहती हैं IAS टीना

आईएएस रिया डाबी की बड़ी बहन आईएएस टीना डाबी यूपीएससी टॉपर होने के साथ ही अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. टीना की पहली शादी आईएएस अतहर आमिर से हुई थी. नीजी मामला में दरार आने के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया. अब टीना अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और प्रदीप गवांडे से शादी कर चुकी हैं. बता दें कि अतहर आमिर ने महरीन काजी से सगाई कर ली है।

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Advertisement