श्रीनगर, कश्मीर में बैंक मैनेजर और एक अन्य मजदूर की टारेगट किलिंग और कश्मीरी पंडितों के पलायन की कोशिश को देखते हुए शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ मुलाक़ात की.
कश्मीर में इन दिनों बिगड़ते हालात को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को दिल्ली में बुलाया गया था. गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समेत अन्य एजेंसियों के प्रमुख भी मौजूद रहे.
दरअसल, बीते दिन राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार और एक प्रवासी मजदूर की हत्या के बाद घाटी में आंदोलन तेज हो गया है. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, साथ ही भारी संख्या में कश्मीरी हिंदू घाटी से पलायन भी कर रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की टारगेट कीलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम जिले में एक और हिंदू कर्मचारी को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से घायल हिंदू कर्मचारी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल की पोस्टिंग कुलगाम स्थित बैंक में हुई थी. विजय की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, कुछ समय पहले उनकी पत्नी उनके साथ कश्मीर भी आई थी. आतंकियों ने उन्हें उस समय गोली मारी जब वह ड्यूटी पर थे, विजय कुमार पर हमले का वीडियो भी सामने आया है, इसमें एक आतंकी बैंक में दाखिल होता नज़र आ रहा है, वह कुछ देर तक बैंक के गेट पर खड़े होकर इंतजार करता है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…