• होम
  • देश-प्रदेश
  • बारिश के बाद रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गईं पटरियां, लोग हुए कंफ्यूज!

बारिश के बाद रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गईं पटरियां, लोग हुए कंफ्यूज!

नई दिल्ली: भारत में कुछ दिनों पहले गर्मी से लोग परेशान थे, तब लोगों को सिर्फ मॉनसून का इंतजार था, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो चुका है.

Sikar railway station
inkhbar News
  • July 12, 2024 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: भारत में कुछ दिनों पहले गर्मी से लोग परेशान थे, तब लोगों को सिर्फ मॉनसून का इंतजार था, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन गर्मी से राहत के बीच इस मॉनसून ने कई विभागों की पोल-पट्टी खोल दी है. सड़कों पर भरा पानी कई विभागों के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है.

मॉनसून की शुरुआती बारिश में ही कई सड़कें पानी से लबालब है. प्रॉपर व्यवस्था ना होने के कारण पानी नालियों से बहकर नहीं जा पा रहा है. इसका नतीजा यह सामने आ रहा है कि पानी सड़कों और घरों में घुस जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर बारिश से जुड़े कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. हाल ही में सीकर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो शेयर किया गया, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में स्टेशन से पटरियां ही गायब नजर आई.

आखिर कहां गायब हुई रेल की पटरियां?

इस वीडियो को सीकर रेलवे स्टेशन से कुछ ऊंचाई से रिकॉर्ड किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेशन पूरा का पूरा पानी से भर गया है. पानी का स्तर प्लेटफॉर्म तक जा पहुंचा है और पटरियां नजर ही नहीं आ रही हैं. पानी के जमाव से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jaani_marwadi (@jaani_marwadi)

लोग हुए कंफ्यूज

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. कमेंट करते हुए कई लोगों ने लिखा कि अब यहां ट्रेन चलेगी या नाव? वहीं कई ने लिखा कि मॉनसून की पहली बारिश में ये हाल है, जाने आगे क्या होगा? कुछ लोगों को लगा कि ये वीडियो पुराना है, लेकिन सीकर के ही रहने वाले कुछ लोगों ने इसे जुलाई का बताया. अभी बारिश का सीजन शुरू ही हुआ है और प्लेटफॉर्म का ये हाल है, आगे क्या होगा?

तेरहवीं के अगले दिन ही बहू छोड़कर चली गई…शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप