नई दिल्ली। IMD ने उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें , इस बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार नज़र आ रहे है। IMD के अनुसार 24 से 26 जनवरी के बीच पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश , बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। IMD ने बताया है कि एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 24 से 26 जनवरी के दौरान अरब सागर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में उच्च नमी के साथ धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ सकता है। आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है। इसके अलावा 24 और 26 जनवरी के बीच इसके तेज होने की उम्मीद है और 24 और 25 को हिमाचल प्रदेश और 25 और 26 जनवरी को उत्तराखंड में भारी हिमपात देखने को मिल सकता है।
बता दें , 23 जनवरी यानी आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।IMD की रिपोर्ट के मुताबिक , 24 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 24 को बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। इसी दौरान उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार नज़र आ रहे है।
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। तो वहीं, अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है और इसके बाद यहां भी कुछ समय के लिए बदलाव नहीं होगा।
बता दें , जनवरी की शुरुआत में राजधानी दिल्ली को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा था। दिल्ली में दशकों के रिकॉर्ड एकाएक टूट रहे थे। पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में आया हुआ था।लेकिन , अब मौसम विभाग का अनुमान है कि लोगों को जमा देने वाली ठंड से राहत मिल सकती है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…