Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI रेड के बाद मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान, कहा- दो-चार दिन में मुझे कर लेंगे गिरफ्तार…

CBI रेड के बाद मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान, कहा- दो-चार दिन में मुझे कर लेंगे गिरफ्तार…

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यानी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस बीच उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। डीप्टी सीएम ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी कल यानी शुक्रवार को मेरे घर आए थे. अधिकारियों ने दफ्तर और घर पर छापा मारा था। उन्होंने केंद्र […]

Advertisement
CBI रेड के
  • August 20, 2022 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यानी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस बीच उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। डीप्टी सीएम ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी कल यानी शुक्रवार को मेरे घर आए थे. अधिकारियों ने दफ्तर और घर पर छापा मारा था। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई को ऊपर से आदेश मिले थे। वहीं उन्होंने कहा कि आबकारी नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

एक दो दिन में मुझे जेल भेज दिया जाएगा- सिसोदिया

बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं. जिन्होंने मेरे साथ अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच की। उन्होंने कहा कि कोई अपने घर में सीबीआई नहीं चाहता लेकिन मुझे उनका व्यवहार अच्छा लगा. विवादित आबकारी नीति पर सिसोदिया ने कहा कि यह नीति देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी है.

आप की तारीफ नहीं पचा पा रही बीजेपी

वहीं, डिप्टी सीएम ने आबकारी नीति में कथित घोटाले को बकवास बताते हुए कहा कि गुजरात में 10 हजार करोड़ रुपये की एक्साइज की चोरी हो रही है. उन्होंने कहा कि शराब का घोटाला, करप्शन मुद्दा है ही नहीं. सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी की तारीफ को हजम नहीं कर पा रही है. मेरे खिलाफ हो रही कार्रवाई इस बात का संकेत है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की नीतियों से डरते हैं.

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी चाहती है कि वह दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को आगे ना बढ़ने दे। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा “2024 का चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी होगा।

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा


Advertisement