Kerala Blast: केरल में सभा में ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से की बातचीत, हर संभव मदद का दिया भरोसा

नई दिल्ली। केरल के कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों की एक प्रार्थना सभा में जोरदार ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की। गृह मंत्री ने हर संभव मदद करने का वादा किया है। बातचीत में गृह मंत्री ने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया। […]

Advertisement
Kerala Blast: केरल में सभा में ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से की बातचीत, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Arpit Shukla

  • October 29, 2023 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। केरल के कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों की एक प्रार्थना सभा में जोरदार ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की। गृह मंत्री ने हर संभव मदद करने का वादा किया है। बातचीत में गृह मंत्री ने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया। ब्लास्ट के दौरान करीब 2500 लोग वहां पर मौजूद थे। बता दें कि ब्लास्ट में 1 महिला की मौत हुई है, वहीं 35 लोग घायल हैं।

कलामसेरी पुलिस के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ, जब कई लोग कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के लिए जुटे थे। पुलिस ने बताया पहला धमाका सुबह 9 बजे के करीब हुआ। अगले कुछ मिनटों में फिर एक के बाद एक ब्लास्ट हुए।

स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द

बताया जा रहा है कि रविवार को इस तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का अंतिम दिन था। अधिकारियों के अनुसार, जिस वक्त यह धमाके हुए उस समय प्रार्थना सभा में लगभग दो हजार लोग जुटे थे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के ने कहा कि कालामसेरी धमाके को लेकर उन्होंने सभी हॉस्पिटल को अलर्ट कर दिया है। साथ ही छुट्टी पर गए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को तुरंत काम पर वापस लौटने के लिए कहा है।

Advertisement