नई दिल्ली: पूरे देश में दिवाली की धूम है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी पेंटर और कुम्हारों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह उनके साथ काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से भारत रौशन है .
इस वीडियो में राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के बेटे रेहान के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रेहान बात करते हुए कहते हैं. आमतौर पर जब हम दिवाली का त्योहार मनाते हैं तब हम उन लोगों से बात नहीं करते जो हमारे घर में खुशियां लाते हैं. मैं आज उन लोगों से बात करना चाहता हूं और उनकी समस्याएं जानना चाहता हूं. इस वीडियो में राहुल पेंटरों के साथ काम करते भी नजर आए थे. वहीं इस दौरान उन्होंने रेहान से भी काम करने को कहा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वीडियो में कुम्हारों के साथ दिए बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वह इस दौरान उनसे बात करते है और खुद भी दिए बनाते है. दिए बनाते हुए राहुल कुम्हारन अम्मा से बात करते हैं. वह कहते हैं कि मुझे पता है कि यह अच्छा नही बन रहा. दिए बनाने के लिए तीन महीने का कोर्स करना होगा. इतना बोलकर वह हंसने लगते हैं. इस दौरान कुम्हारन अम्मा भी राहुल गांधी को अपना बच्चा बताती हैं.
ये भी पढ़े:2050 तक इन देशों में होगा हिंदुओं का अंत, बंपर बढ़ेगी मुस्लिम आबादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…