RJD नेता तेजस्वी यादव के धरने के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार- हम किसी को नहीं बख्शेंगे

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड केस में राजद नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली के जंतर मंतर पर दिए गए धरने के बाद बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो गड़बड़ करेगा वो अंदर जाएगा और अगर उसे कोई बचाएगा तो वह भी अंदर जाएगा.

Advertisement
RJD नेता तेजस्वी यादव के धरने के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार- हम किसी को नहीं बख्शेंगे

Aanchal Pandey

  • August 5, 2018 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार सरकार के खिलाफ धरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है. उन्होंन कहा कि जरा पोसिटिव फीड पर आप लोग कृपा करके देख लें. नीतीश ने कहा कि अगर कोई एक निगेटिव चीज हो गई है तो उसी को लेकर चल रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि जो गड़बड़ करेगा वो अंदर जाएगा. उसको बचाने वाला भी नहीं बच पाएगा उसे भी अंदर भेज दिया जाएगा.

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हम किसी को बखशने वाले नहीं है. आज तक कोई समझौता नहीं किया है. नीतीश कुमार ने आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमें कोई गाली देना चाहता है तो दीजिए. इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि कैसे-कैसे लोगों से गाली दिलवा रहे हैं. बता दें कि नीतीश कुमार का यह बयान बीते दिन मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली के जंतर मंतर पर दिए गए धरने के बाद आया है.

गौरतलब है कि बीते शनिवार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के धरने में विपक्षी दलों ने एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास दिलाया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जंतर मंतर पहुंचकर तेजस्वी यादव का साथ दिया. वहीं लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी और डीके राजा भी धरने में शामिल हुए. वहीं आप नेता सोमनाथ भारती, लालू यादव की बेटी मीसा भारती, जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार, शहला राशिद मंच पर मौजूद रहे.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामला: जंतर मंतर पर तेजस्वी यादव के धरने में राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत दिखे ये नेता, देखें फोटो

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप पर बोलीं नीतीश की मंत्री मंजू वर्मा- ब्रजेश ठाकुर के 30 एनजीओ को पैसा देने वाले सारे मंत्री इस्तीफा देंगे ?

 

Tags

Advertisement