सुषमा-शीला के बाद अब दिल्ली को मिलेगी तीसरी महिला CM, केजरीवाल इस नेता को सौंपेगे कुर्सी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार-15 सितंबर को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वो 2 दिन में इस्तीफा दे देंगे. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अब जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देगी वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

बता दें कि केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा. फिलहाल इस रेस में एक महिला नेता का नाम आगे बताया जा रहा है. इस नेता का नाम आतिशी है.

केजरीवाल करते हैं काफी भरोसा

अरविंद केजरीवाल आतिशी पर काफी भरोसा करते हैं. वो कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं और राज्य सरकार में शिक्षा और वित्त मंत्री हैं. आतिशी पॉलिटिकल बैकग्राउंड से नहीं आतीं. दिल्ली की राजनीति में अभी वो नई-नई हैं. ऐसे में केजरीवाल उन्हें मुख्यमंत्री बना जेल से ही सीएम दफ्तर पर अपनी पकड़ बरकरार रख सकते हैं. मालूम हो कि अगर आतिशी सीएम बनती हैं तो फिर वो राज्य की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी. उनसे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल ने इसलिए दिया इस्तीफा, नहीं देते हो जाता ये कांड…

Tags

Aam Aadmi PartyArvind Kejriwaldelhi cmDelhi Newsinkhabar
विज्ञापन