नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आधार की अनिवार्यता पर फैसला देते हुए मोबाइल नंबर, बैंक और स्कूल में एडमिशन के लिए आधार की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. ऐसे में देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. अरुण जेटली ने कहा है कि कोर्ट के इस फैसले से एक देश एक पहचान को कानूनी मान्यता मिली है. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार आधार को अनिवार्य नहीं कर सकती है. हालांकि यह सत्य है कि प्रति साल आधार की वजह से 90 हजार करोड़ के बंदरबाट पर रोक लग गई है.
अरुण जेटली ने आगे कहा कि कभी भी जब कोई निर्णय लिया जाता है तो उसमें न्यायिक परीक्षण की गुंजाइश बचती है. सभी आधार के बिंदुओं को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. अरुण जेटली ने आगे कहा कि आधार पर फैसले के बाद इसकी सवैंधानिकता पर जो सवाल उठाए जा रहे थे, अब उनपर पूरी तरह रोक लग जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा कि भले ही किसी व्यक्ति की निजता में कुछ खलल पड़े लेकिन यह संवैधानिक है.
बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने आधार को लेकर अहम फैसला सुनाया. जिसके तहत अब बैंक में खाता खोलने के लिए, मोबाइल नंबर से जोड़ने, बच्चे के स्कूल एडमिशन के लिए आधार की मान्यता को खत्म कर दिया गया है. साथ ही कोर्ट ने आधार को CBSE, NEET, UGC परीक्षाओं में भी जरूरी बनाना गलत ठहराया है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सिर्फ आधार ना होने की वजह से कोई बच्चा किसी भी तरह के लाभ से वंचित नहीं रह सकता है. पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली इस पीठ में जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं.
आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 10 बड़ी बातें
आधार पर फैसला सुनाते हुए बोले जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़- बैंक अकाउंट खुलवाने वाला हर शख्स आतंकी नहीं
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…