लखनऊ. हाल में ही शीर्ष न्यायालय ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन में सरकारी आवास खाली करने के नोटिस थमाने का आदेश दिया था जिसके बाद खबरें आ रही हैं कि यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने नया बंगला ढूंढ लिया है. खबरें हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती का नया ठिकाना का पता नया पता 9, माल एवेन्यू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि इस बंगले की कीमत 15 करोड़ रुपये है. जो 13, माल एवेन्यू के सामने और पार्टी कार्यालय 12, माल एवेन्यू के पीछे है. फिलहाल बंगले का रेनोवेशन शुरु हो चुका है.
हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीएम से सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि कोई शख्स एक बार मुख्यमंत्री का पद छोड़ देने के बाद आम आदमी के बराबर हो जाता है. जिसके बाद राज्य के संपत्ति विभाग ने सभी पूर्व सीएम को 15 दिन में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजा था. बहुजन समाजवादी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 9, माल एवेन्यू मायावती का निजी आवास है जिसे उन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले स्वयं खरीदा था.
पार्टी के नेताओं का कहना है कि वर्तमान में मायावती का जो सरकारी बंगला है उसका एक बड़ा हिस्सा कांशीराम संग्रहालय के नाम से है. अगर फिर भी कोर्ट के आदेश के बाद इसे खाली करना पड़ा तो वह 9, माल एवेन्यू में शिफ्ट जाएंगी. बता दें कि समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार ने नियमों में परिवर्तन करके पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले आवंटित करने का प्रावधान किया था, जिसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.
जो सरकार लोगों को कुत्तों से नहीं बचा पा रही है वो अपराधियों से क्या बचाएगी : अखिलेश यादव
अवैध उगाही को लेकर विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, SSP बोले- गनर वापस लिये गये हैं इसीलिए
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…