नई दिल्ली. PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी कि 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं और शुक्रवार को समरकंद में पीएम ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की. इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन से पहले शुभकामनाएं दे दी हैं.
पुतिन ने कहा कि मेरे प्यारे दोस्त, आप कल अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं लेकिन रूसी रिवाज़ के अनुसार हम एडवांस में हैप्पी बर्थडे नहीं कह सकते. लेकिन हम आपको और हमारे मित्र देश भारत को शुभकामनाएं देते हैं और हम आपके नेतृत्व में भारत के लिए समृद्धि की कामना करते हैं.
समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय बैठक हुई, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में रूस के राष्ट्रपति को युद्ध को लेकर एक सुझाव भी दिया, उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि ये युग युद्ध का नहीं बल्कि शांति का है. पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि डेमोक्रेसी, डिप्लोमेसी और डायलॉग से ही दुनिया को सही संदेश मिलेगा, वहीं ऊर्जा-सुरक्षा पर भी दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच चर्चा हुई. पहले यह मीटिंग आधे घंटे के लिए होनी थी, लेकिन दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली.
इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री को रूस की यात्रा पर आमंत्रित किया, उन्होंने कहा कि हमारे बीच कंस्ट्रक्टिव रिश्ते हमेशा से रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने रूस से फर्टिलाइजर की जो मांग की है, उसे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा. उम्मीद है कि भारत के कृषि क्षेत्र को इससे मदद मिलेगी.
SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…