भोपाल/नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ब्लैक बक यानी काले हिरण के शिकार की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर बरखेड़ा सालम गांव में मंगलवार की सुबह एक काले हिरण का शव मिला है. वन विभाग की टीम काले हिरण के शव को पशु अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने बताया कि शव करीब 20 घंटे पुराना है.
भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में डॉक्टर धमीजा ने बताया कि काले हिरण के शरीर पर गोली लगने जैसे घाव है. आशंका जताई जा रही है कि उसे गोली मारी गई है. वन विभाग की टीम ने बताया कि काले हिरण के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट 3 दिन में आएगी.
डॉक्टरों ने बताया कि हिरण के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. आशंका है कि उसे दूर से गोली मारी गई है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. वहीं, वन विभाग की टीम अब इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल काले हिरण का शिकार किसने किया है यह पता नहीं चल पाया है.
मालूम हो कि काले हिरण को बिश्नोई समाज में पूज्यनीय माना जाता है. मशहूर अभिनेता सलमान खान पर भी काले का शिकार करने का आरोप है. इसी वजह से सलमान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग के निशाने पर हैं. लॉरेंस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर सलमान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लें तो वह माफ कर देंगे. नहीं तो वह बदला लेकर रहेंगे.
गैंगस्टर बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान ने रोक दी ‘सिकंदर’ की शूटिंग, सता रहा खौफ!
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…