Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलमान के बाद अब इस शख्स ने किया काले हिरण का शिकार! आग-बबूला लॉरेंस तबाही मचाएगा

सलमान के बाद अब इस शख्स ने किया काले हिरण का शिकार! आग-बबूला लॉरेंस तबाही मचाएगा

भोपाल/नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ब्लैक बक यानी काले हिरण के शिकार की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर बरखेड़ा सालम गांव में मंगलवार की सुबह एक काले हिरण का शव मिला है. वन विभाग की टीम काले हिरण के शव को पशु अस्पताल लेकर […]

Advertisement
Salman Khan-Blackbuck-Lawrence Bishnoi
  • October 22, 2024 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

भोपाल/नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ब्लैक बक यानी काले हिरण के शिकार की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर बरखेड़ा सालम गांव में मंगलवार की सुबह एक काले हिरण का शव मिला है. वन विभाग की टीम काले हिरण के शव को पशु अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने बताया कि शव करीब 20 घंटे पुराना है.

शरीर पर गोली के निशान

भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में डॉक्टर धमीजा ने बताया कि काले हिरण के शरीर पर गोली लगने जैसे घाव है. आशंका जताई जा रही है कि उसे गोली मारी गई है. वन विभाग की टीम ने बताया कि काले हिरण के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट 3 दिन में आएगी.

किसने किया शिकार?

डॉक्टरों ने बताया कि हिरण के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. आशंका है कि उसे दूर से गोली मारी गई है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. वहीं, वन विभाग की टीम अब इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल काले हिरण का शिकार किसने किया है यह पता नहीं चल पाया है.

बिश्नोई समाज में गुस्सा

मालूम हो कि काले हिरण को बिश्नोई समाज में पूज्यनीय माना जाता है. मशहूर अभिनेता सलमान खान पर भी काले का शिकार करने का आरोप है. इसी वजह से सलमान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग के निशाने पर हैं. लॉरेंस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर सलमान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लें तो वह माफ कर देंगे. नहीं तो वह बदला लेकर रहेंगे.

यह भी पढ़ें-

गैंगस्टर बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान ने रोक दी ‘सिकंदर’ की शूटिंग, सता रहा खौफ!

Advertisement