Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TRAI चीफ के डेटा लीक के बाद फ्रेंच हैकर का नरेंद्र मोदी को चैलेंज, पीएम से मांगा आधार नंबर

TRAI चीफ के डेटा लीक के बाद फ्रेंच हैकर का नरेंद्र मोदी को चैलेंज, पीएम से मांगा आधार नंबर

टीआरएआई के चेयरमैन आरएस शर्मा के चैलेंज पर आधार नंबर से जानकारी लीक होने के बाद एक फ्रेंच हैकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका आधार नंबर मांगकर चैलेंज दिया है. बतौर फ्रेंच सुरक्षा शोधकर्ता की पहचान बताने वाले इलियट एल्डर्सन ने ट्विटर पर पीएम मोदी को पोस्ट में टैग कर यह चैलेंज दिया है.

Advertisement
After RS Sharma data leak by sharing aadhar number, French hacker give challange to PM narednra modi to share aadhar detail
  • July 29, 2018 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. TRAI चीफ आरएस शर्मा के आधार नंबर देने पर उनकी पर्सनल जानकारी लीक होने के बाद एक फ्रेंच हैकर ने पीएम नरेंद्र मोदी का आधार नंबर मांगकर उन्हें चैलेंज दिया है. ट्विटर पर खुद को फ्रेंच सुरक्षा शोधकर्ता बताने वाले इलियट एल्डर्सन ने पीएम मोदी को एक पोस्ट में टैग कर यह चैलेंज दिया है. फ्रेंच हैकर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए कहा कि क्या आप अपना आधार नंबर दे सकते हैं.

आधार से पर्सनल डाटा अनसेफ: ट्राई चेयरमैन के आधार नंबर पर जनता ने जन्मदिन, मोबाइल और घर का पता बता दिया

गौरतलब है कि बीते दिन टीआरएआई चीफ आरएस शर्मा ने अपना आधार कार्ड नंबर ट्विटर पर डालकर आधार डेटा लीक करने का खुला चैलेंज दिया था. जिसके बाद फ्रेंच हैकर इलियट एल्डर्सन ने शर्मा का फोन नंबर, जन्म तिथि की जानकारी उन्हें दी. इसके साथ ही फ्रेंच हैकर ने आरएस शर्मा के चैलेंज को पूरा करते हुए कहा कि उसने आरएसस शर्मा का जी मेल पासवर्ड भी बदल दिया है. जिसके बाद टीआरएआई चीफ आरएस शर्मा अपना आधार नबंर शेयर कर ट्विटर पर ट्रोल हो गए.

बता दें कि टीआरएआई चेयरमैन ने ट्वीट करते हुए अपना आधार नंबर शेयर किया और कहा कि मैं तुम्हें ये चैलेंज देता हूं. इससे आप मुझे कहां नुकसान पहुंचा सकता हूं. आरएस शर्मा के इस चैलेंज की पोस्ट को ट्विटर पर करीब 2900 लोगों ने रीट्वीट किया जबकि करीब 3300 लोगों ने पोस्ट पर लाइक किया है. इस मुद्दे पर बहसबाजी छिड़ गई. आरएस शर्मा भी लोगों के सवालों का जवाब देते रहे. कई लोगों ने शर्मा का फोटो, फोन नंबर और पता की जानकारी लीक करने का दावा किया.

आंध्र प्रदेशः 1.5 लाख लोगों के आधार कार्ड और बैंक अकाउंट का डाटा लीक

डेटा लीक मामले में फिर फंसा फेसबुक, ब्रिटेन ने लगाया 4 करोड़ रुपए का जुर्माना

 

Tags

Advertisement