नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों युद्ध-ग्रस्त यूक्रेन के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात. पीएम मोदी की इस यात्रा ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरीं. इस बीच यूक्रेन से लौटने के बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को फोन किया है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं को बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा हुई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर हुई बातचीत की जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति जो बाइडेन से आज फोन पर हमने यूक्रेन की स्थिति सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का विस्तृत आदान-प्रदान किया. मैंने शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी के लिए भारत का पूर्ण समर्थन दोहराया.
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से यूक्रेन के साथ ही बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भी बात की है. उन्होंने लिखा, हमने बांग्लादेश की स्थिति पर भी चर्चा की और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
टूट रही दोस्ती! पीएम मोदी यूक्रेन गए तो पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ाने लगे पुतिन
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…