नई दिल्ली। देश के निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कल कार्यकाल खत्म हो रहा है। द्रौपदी मुर्मू नए राष्ट्रपति के तौर पर उनकी जगह लेंगी। अभी हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। इस बीच शुक्रवार रात दिल्ली के अशोका होटल में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विदाई भोज दिया। जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई।
बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति भवन छोड़ना होगा। वे राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद नई दिल्ली स्थित 12 जनपथ के बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे। इस बंगले में पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान रहते थे।
गौरतलब है कि भारत के राष्ट्रपति को रिटायर होने के बाद भी भारत के राष्ट्रपति एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। तीनों सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति के पद से रिटायर होने के बाद उन्हें कई तरह के भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं। आइए उन सुविधाओं के बारे में जानते हैं…
राष्ट्रपति के पद से रिटायर होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह की पेंशन।
पत्नी को प्रति महीने सेक्रेटेरियल सहायता के रूप में 30 हजार रुपये की राशि दी जाती है।
सचिवीय कर्मचारियों और दफ्तर के लिए 60,000 रुपये दिए जाते हैं ।
पूर्व राष्ट्रपति को कम से कम 8 कमरों वाला बंगला दिया जाता है।
2 लैंडलाइन, एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन ।
मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा।
पूर्व राष्ट्रपति गाड़ी और ड्राइवर भी दिए जाते हैं।
मुफ्त मेडिकल की सुविधा भी दी जाती है।
पांच लोगों का निजी स्टाफ भी मिलता है।
दिल्ली पुलिस की सुरक्षा पूर्व राष्ट्रपति को दी जाती है।
पूर्व राष्ट्रपति को एक व्यक्ति के साथ प्रथम श्रेणी में मुफ्त ट्रेन और हवाई यात्रा की सुविधा भी मिलती है।
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…
मीडिया के अनुसार बताया गया कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर…
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…