नई दिल्ली. राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभाल लिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अब रायबरेली से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन एक न्यूज चैनल से बातचीत ने प्रियंका ने ये साफ कर दिया है कि 2019 में रायबरेली से वह नहीं बल्कि उनकी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही प्रियंका ने कहा कि उन्होंने अपनी मां जैसी मजबूत महिला कभी नहीं देखी. बता दें कि हाल ही में जब सोनिया गांधी से राहुल की ताजपोशी के बाद पार्टी में उनकी भूमिका के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था कि वह अब रिटायमेंट की भूमिका में होंगी. लेकिन प्रियंका गांधी के बयान से मालूम हो रहा है कि सोनिया 2019 में एक बार फिर आम चुनाव लड़ सकती हैं.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आज हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजों के ठीक दो दिन पहले कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभाला है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि ‘राजनीति जनता के लिए होती है, लेकिन आज राजनीति का इस्तेमाल जनता के लिए नहीं किया जा रहा है. राजनीति का इस्तेमाल लोगों के उत्थान के लिए नहीं बल्कि उन्हें कुचलने के लिए हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि ‘भारत को कांग्रेस 21वीं सदी में लेकर गई, लेकिन आज प्रधानमंत्री इसे मध्ययुगीन काल में वापस ले जा रहे हैं. हम आज यह सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं कि व्यवसाय सामंजस्य के बिना खड़े किए जा सकते हैं.’
बता दें कि 14 दिसंबर को गुजरात चुनाव के दोनों चरणों के मतदान खत्म हो गए हैं और इसके साथ ही एग्जिट पोल के अनुमान भी सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में 22 साल से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी इस बार भी जीत का परचम लहरा सकती है. हालांकि एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होता और आने वाले 18 दिसंबर को नतीजों के साथ ही साफ हो जाएगा कि गुजरात की जनता ने किसे चुना है.
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने कही ये दस बड़ी बातें
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…