Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी के गले मिलन पर मुंबई कांग्रेस का नया पोस्टर जारी, ‘नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे चुनाव’

राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी के गले मिलन पर मुंबई कांग्रेस का नया पोस्टर जारी, ‘नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे चुनाव’

संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने सदन में भाषण देने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया. जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया. अब मुंबई कांग्रेस ने इस मामले में एक नया पोस्टर जारी किया है जिसपर लिखा गया है कि चुनाव प्यार से नहीं नफरत से जीतेंगे.

Advertisement
After rahul gandhi hugs PM narendra modi in parliment during no confidence motion, mumbai congress issue new poster
  • July 22, 2018 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. संसदीय मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए जोरदार भाषण दिया था. इसी दौरान सदम में राहुल ने पीएम मोदी से गले भी लगे. राहुल गांधी का पीएम मोदी को गले लगाना चर्चा का विषय बन गया. जिसके बाद इसी बात को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस ने नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘ नफरत से नहीं प्यार से चुनाव जीतेंगे’. पोस्टर पर राहुल गांधी और पीएम मोदी के लगते हुए सदन का एक फोटो भी लगाया गया है.

गौरतलब है कि संसद के दूसरे दिन राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर भी कई सवाल उठाए. इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे आंख नहीं मिला सकते हैं. राहुल की इस बात पर एनडीए दल के सदस्यों ने हंगामा भी मचाया. वहीं राहुल गांधी ने भाषण के बाद मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखकर आंख मारी. वहीं राहुल गांधी ने भाषण देते हुए पीएम मोदी को देश का चौकीदार नहीं बल्कि भागीदार बताया.

ऐसे में राहुल गांधी का पीएम मोदी से गले मिलना और सिंधिया की ओर देखते हुए आंख मारना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की आंख मारने की तुलना इंटरनेट सेलेब्रिटी प्रिया प्रकाश वारियर की आंख मटकाने तक से कर डाली. वहीं पीएम मोदी से गले मिलने को लेकर भी लोगों ने खूब मीम्स बनाए. दूसरी ओर रात करीब 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद में भाषण दिया. राहुल से आंख मिलाने की बात पर उन्होंने जवाब दिया कि एक गरीब बेटा कैसे आंख मिला सकता है.

राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी को जवाब, फ्रांस 32 जगुआर फाइटर प्लेन भारत को फ्री में देने वाला है

बीजेपी ने फूंका 2019 लोकसभा चुनावों का बिगुल, 1800 वॉट्सएप ग्रुप पर नजर रखेंगे अमित शाह

 

Tags

Advertisement