पत्रकार से राजनेता बने आशीष खेतान ने 1 महीने पहले यह कहकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया था कि उन्हें पूरा ध्यान वकालत पर देना है. हालांकि, आशीष खेतान के द्वारा आयुष्मान योजना को लेकर किया गया 1 ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों की पैरवी करता नजर आया है. ऐसे में आशीष खेतान ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि वे ना तो कोई मोदी भक्त है और ना ही प्रतिपक्षी.
नई दिल्ली. राजनीति छोड़कर वकालत पर ध्यान देने की बात कहकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से दूरी बनाने वाले पूर्व पत्रकार आशीष खेतान 1 महीने बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पैरवी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि आशीष खेतान ने यह बात भी कही है कि वे ना तो मोदी भक्त हैं और ना ही प्रतिपक्षी. लेकिन रविवार 23 सिंतबर को नरेंद्र मोदी सरकार की आयुष्मान योजना को लेकर किया गया उनका ट्वीट कुछ अलग ही बयां कर रहा है.
दरअसल रविवार को झारखंड में पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना की शुरूआत की. जिसके बाद आशीष खेतान ने इस योजना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ”अगर यह योजना सही से कार्यान्वित हुई तो यह भारत के हेल्थ केयर सेक्टर को ट्रांस्फोर्म कर देगी. इससे देश के लाखों लोगों की जिंदगी बचेगी और गरीब लोग आर्थिक बर्बाद होने से बच जाएंगे.” हालांकि बाद में खेतान ने इस ट्वीट को लेकर एक न्यूज वेबसाइट से कहा कि ना ही वे मोदी भक्त और ना कोई प्रतिपक्षी.
PM Modi's Ayushman Bharat, if implemented well, will transform the healthcare sector in India. Millions of lives will be saved & poor will be protected from economic ruin. https://t.co/8Mv7IzXsOb
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) September 23, 2018
गौरतलब है कि आशीष खेतान 4 साल पहले पत्रकारिता छोड़कर आम आदमी पार्टी से जुड़ गए थे.उस दौरान खेतान ने पीएम कैंडिडेट मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गुजरात के कारोबारियों को किसानों की जमीन दे दी. 2014 में चुनाव के बाद भी खेतान ने पीएम मोदी पर कई बार निशाना साधा. ऐसे में 23 सितंबर को आयुष्मान भारत को लेकर किए गए उनके ट्वीट को लेकर काफी सवाल पैदा हो गए. क्योंकि जब उन्होंने आप को छोड़ा था तो कहा था कि वे किसी दूसरी पार्टी के लिए नहीं बल्कि वकालत पर ध्यान देने के लिए पार्टी से दूरी बना रहे हैं.
AAP को एक और झटका, आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा