आज कल परिवार के साथ भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को दिल्ली में कनाडा हाई कमीशन में हॉकी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इससे एक दिन पहले जस्टिन ट्रूडो दिल्ली में अपने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते भी देखे गए.
नई दिल्ली. इन दिनों भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शनिवार को दिल्ली में कनाडा हाई कमीशन में हॉकी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इससे पहले ट्रूडो दिल्ली में अपने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते भी देखे गए. खेल के मैदान में ट्रूडो के बच्चों के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और कपिल देव भी मौजूद रहे. इस दौरान के एक विडियो में कनाडाई पीएम क्रिकेट पिच पर बल्ले के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मोहम्मद अजहरूद्दीन कनाडाई पीएम के बेटे को बल्लेबाजी का टिप्स देते हुए भी दिख रहे हैं.
ट्रूडो आज कल सपरिवार भारत आए हुए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्रूडो से मुलाकात की. जस्टिन के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि ‘हमारी कई मुद्दों पर सहमति बनी है. दोनों देशों को मिलकर रक्षा सहयोग को सुदृढ़ करना है. वहीं आतंकवाद पीएम ने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद भारत और कनाडा जैसे लोकतांत्रिक बहुलतावादी समाजों के लिए खतरा रहा है. इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है. आतंकवाद और उग्रवाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.’ साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत की संप्रुभता और अखंडता को चुनौती देने वाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
कहा जा रहा था कि कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के प्रति ट्रूडो सरकार की नरमी के कारण नाराज भारत सरकार ने ट्रूडो के इस दौरे को खास तवज्जो नहीं दी. दूसरी ओर गुरुवार को कनाडाई उच्चायोग द्वारा खालिस्तानी आतंकी को डिनर का न्योता दिए जाने और उसके साथ कनाडा के पीएम की पत्नी की तस्वीर के सामने आने के बाद से विवाद काफी बढ़ गया था.
बता दें कि 7 दिनों के भारत दौरे पर आए जस्टिन परिवार के साथ पवित्र धार्मिक स्थल अमृतसर भी गए थे जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में दर्शन किए. इसके अलावा वे ताजमहल भी गए जहां उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाईं. बता दें कि हाल ही में भारत के कनाडा हाउस में पीएम ट्रूडो ने डांस करते हुए जबरदस्त एंट्री मारी थी.
Canadian PM @JustinTrudeau makes an entrance at the Canada house in New Delhi. Truly in the spirit of India. @DemocracyNewsL pic.twitter.com/ph19O7ysB4
— Rohit Gandhi (@rohitgandhi_) February 22, 2018
ढोल बजा और स्टेज पर भांगड़ा करने लगे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, वायरल हुआ VIDEO
पंजाब नेशनल बैंक ने दी सफाई, कहा- विराट कोहली अभी भी हैं उनके ब्रांड एम्बेसडर