नई दिल्ली. पेट्रोल- डीजल की दामों में लगातार बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पूरे 1 पैसे की कटौती की है. अब जाहिर है कि एक पैसे की कटौती को देखकर देशवासी चौंक गए हैं. दरअसल पहले तो बुधवार सुबह खबर आई थी कि पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे और डीजल में 56 पैसे की कटौती की गई है. लेकिन इसके कुछ ही समय बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बात को साफ करते हुए कहा कि सिर्फ 1 पैसे की कटौती पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई है. इस मामले में बताया गया कि इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर क्लेरिकल एरर दाम बताने में गलती हुई थी.
अब पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुई 1 पैसे की कटौती की वजह से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है. जबकि मुंबई में कीमत 86.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह दिल्ली में डीजल की डीजल के दाम 69.30 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 73.78 रुपए प्रति लीटर डीजल की कीमत हो गई है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में एक पैसे की कटौती से लोग सोशल मीडिया पर सरकार को जमकर ट्रौल कर रहे हैं. इस मामले में लोगों के खूब रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं.
दरअसल 1 पैसे की कटौती के बाद एक यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि अरे सरकार ने पेट्रोल में 1 पैसे की कटौती की है, हमें अब पेट्रोल जरूर भरवाना चाहिए.’ वहीं एक यूजर ने फिल्म ओम शांति ओम के फेमस डायलोग के तर्ज पर लिखा कि ‘1 पैसे की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू’. वहीं एक अन्य यूजर ने ट्विट करते हुए कहा कि ‘आज मैंने बाइक में 6.50 लीटर पेट्रोल डलवाकर 6.5 पैसे बचाए हैं. धन्यवाद मोदी जी.’ इसके साथ ही एक यूजर का कहना है कि ‘मैं इस रकम को म्युचल फंड में निवेश करने जा रहा हूं.’ वहीं एक महिला यूजर ने लिखा कि ‘ मैंने पेट्रोल टैंक भरवाकर पूरे 29 पैसे बचा लिए हैं. क्या किसी के पास सुझाव है कि मैं इस सेविंग का क्या करूं.’ वहीं एक यूजर ने इश मामले में केबीसी शो का फोटो शेयर कर लिखा कि ‘क्या करेंगे आप इस धनराशि का?’
केरल की वामपंथी सरकार ने दी लोगों को राहत, 1 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल- डीजल
देश के अंदर ही दो अलग शहरों में पेट्रोल- डीजल के दामों में है 10 से 20 रुपये का फर्क
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…