नई दिल्ली: लोकसभा में बीजेपी के बहुमत खोने के बाद अब एनडीए में आपसी खींचातान शुरू हो गई है. इस बीच बीजेपी के सहयोगियों ने उसे आंख दिखाना शुरू कर दिया है. पहले जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, फिर एलजेपी के मुखिया चिराग पासवान और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के बाद अब एनडीए के एक और नेता ने बागी तेवर दिखाए हैं. बताया जा रहा है कि अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी से ऐसी मांग कर दी है, जिसे सुनकर वह टेंशन में आ जाएगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद अब यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. जिसे लेकर एनडीए के सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. पहले निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद से बीजेपी से टिकट की मांग की, वहीं अब अपना दल-एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज की फूलपुर सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
लखनऊ और प्रयागराज के सियासी गलियारों में चर्चा है कि अनुप्रिया पटेल फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारना चाहती हैं. उन्होंने सीधे तौर पर भले ही इस सीट पर अपना दावा ना ठोका हो, लेकिन अपना दल (एस) के नेता दबी-जुबान में ऐसी चर्चा जरूर कर रहे हैं कि उन्हें फूलपुर लड़ना चाहिए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि फूलपुल अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि रही है, इसी वजह से पार्टी को यहां से चुनाव लड़ना चाहिए.
आने वाले वक्त में… नीतीश के राइट हैंड ‘ललन सिंह’ ने NDA सरकार के भविष्य पर किया बड़ा दावा
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…