पटना। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट के बाद अब बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में टूट की आशंका तेज हो गई है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अब […]
पटना। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट के बाद अब बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में टूट की आशंका तेज हो गई है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अब अपनी पार्टी टूटने का डर लग रहा है. जो लोग दूसरों के दल को तोड़ते हैं उन्हें भी अपनी पार्टी के टूटने का हमेशा डर रहता है. इसके साथ ही चिराग ने कहा कि जेडी(यू) के कई विधायक और सांसद इस वक्त हमारे संपर्क में हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे चिराग पासवान इन दिनों जन संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच रविवार को वह नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार दूसरे दलों के विधायकों और सांसदों को तोड़ने का काम करते थे, लेकिन अब उन्हें अपनी पार्टी में टूट का डर लग रहा है. यही वजह है कि नीतीश अपने विधायकों और सांसदों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. चिराग ने आगे कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.