जयपुर: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद भाजपा और कांग्रेस का पूरा फोकस राजस्थान पर शिफ्ट हो गया. आज दोनों ही दलों के बड़े नेता राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहने वाले हैं. बीजेपी की ओर से जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चारभुजा और देवगढ़ में […]
जयपुर: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद भाजपा और कांग्रेस का पूरा फोकस राजस्थान पर शिफ्ट हो गया. आज दोनों ही दलों के बड़े नेता राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहने वाले हैं. बीजेपी की ओर से जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चारभुजा और देवगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे. इसके साथ ही तीन चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे.
बता दें कि बीते दिनों राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा दावा किया. पायलट ने कहा कि मैं मानता हूं कि कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और जिस उम्मीद से हम चुनाव लड़ रहे थे, उससे ज्यादा बहुमत लेकर हम लोग निकलेंगे. हमने जो भी घोषणाएं की हैं उसे जनता पसंद कर रही है. इस बार का चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जा रहा है. राजस्थान में परंपरा टूटने वाली है और कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बनाने वाली है.
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.