नई दिल्ली। देश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सभी पार्टियां धीरे-धीरे अपेन उम्मीदवारों के नाम का एलाम कर रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने भी 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 51 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां सपा प्रत्याशी उतारकर भी असमंजस में है। बता दें कि पहले मुरादाबाद में सपा ने प्रत्याशी बदला फिर मेरठ में दो बार उम्मीदवार बदला। अब ऐसा माना जा रहा है कि बदायूं सीट से भी सपा प्रत्याशी बदल सकती है। बता दें कि इस सीट से अखिलेश ने चाचा शिवपाल को टिकट दिया है।
बता दें कि बदायूं सीट को सपा का गढ़ माना जाता है। सालों से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है। इस सीट से मुलायम सिंह यादव से लेकर धर्मेंद यादव तक सांसद रह चुके हैं। वहीं इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है लेकिन शिवपाल यादव बदायूं से चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने इस सीट से अपने बेटे आदित्य को उम्मीदवार बनाने की मांग की है।
इससे पहले सपा बिजनौर, मुरादाबाद, नोएडा, मेरठ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल चुकी है। बता दें कि बिजनौर लोकसभा सीट पर सपा ने पहले यशवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर दीपक सैनी को प्रत्याशी बना दिया। इसी तरह मेरठ सीट से पहले तो सपा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील भानू प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया, लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर अतुल प्रधान को उतार दिया। अब इस सीट से पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
क्या कोविड के वक्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया? जानें लोगों की राय
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने छोड़ी पार्टी
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…