UP Politics: मुरादाबाद, मेरठ के बाद अब बदायूं की बारी? जानें चाचा शिवपाल की जगह अखिलेश किसे देंगे टिकट

नई दिल्ली। देश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सभी पार्टियां धीरे-धीरे अपेन उम्मीदवारों के नाम का एलाम कर रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने भी 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 51 सीटों […]

Advertisement
UP Politics: मुरादाबाद, मेरठ के बाद अब बदायूं की बारी? जानें चाचा शिवपाल की जगह अखिलेश किसे देंगे टिकट

Arpit Shukla

  • April 4, 2024 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। देश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सभी पार्टियां धीरे-धीरे अपेन उम्मीदवारों के नाम का एलाम कर रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने भी 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 51 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां सपा प्रत्याशी उतारकर भी असमंजस में है। बता दें कि पहले मुरादाबाद में सपा ने प्रत्याशी बदला फिर मेरठ में दो बार उम्मीदवार बदला। अब ऐसा माना जा रहा है कि बदायूं सीट से भी सपा प्रत्याशी बदल सकती है। बता दें कि इस सीट से अखिलेश ने चाचा शिवपाल को टिकट दिया है।

शिपवाल यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव?

बता दें कि बदायूं सीट को सपा का गढ़ माना जाता है। सालों से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है। इस सीट से मुलायम सिंह यादव से लेकर धर्मेंद यादव तक सांसद रह चुके हैं। वहीं इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है लेकिन शिवपाल यादव बदायूं से चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने इस सीट से अपने बेटे आदित्य को उम्मीदवार बनाने की मांग की है।

इन सीटों पर बदल चुके उम्मीदवार

इससे पहले सपा बिजनौर, मुरादाबाद, नोएडा, मेरठ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल चुकी है। बता दें कि बिजनौर लोकसभा सीट पर सपा ने पहले यशवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर दीपक सैनी को प्रत्याशी बना दिया। इसी तरह मेरठ सीट से पहले तो सपा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील भानू प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया, लेकिन बाद में उनका टिकट काटकर अतुल प्रधान को उतार दिया। अब इस सीट से पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें- 

क्या कोविड के वक्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया? जानें लोगों की राय

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने छोड़ी पार्टी

Advertisement