नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने प्रत्यशियों की जीत सुनिश्चत करने के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इस बीच नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्यशी कन्हैया कुमार ने आज यानी 12 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी पर तीखा हमला बोला और कहा कि दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देख लेंगे.
कांग्रेस प्रत्यशी कन्हैया कुमार ने आगे लिखा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात कर उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा की चुनावी गतिविधियों से उन्हें अवगत करवाया और गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा की. दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेने के लिए बेताब है. हम सब साथ मिलकर तानाशाही को उखाड़ फेंकेंगे और एक न्याय वाली सरकार देश में स्थापित करेंगे.
इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार का चुनाव किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, ये चुनाव हमारे अस्तित्व का है, लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. इसे साथ मिलकर लड़ें. साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं का लोन माफ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब बड़े-बड़े धन्नासेठों का कर्ज़ माफ़ किया जा सकता है तो छात्र-छात्राओं का भी क़र्ज़ा माफ़ किया जाना चाहिए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम यह करके दिखाएंगे.
यह भी पढ़े-
RCB vs DC: ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…