सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार का बीजेपी पर हमला, कहा-दम है कितना दमन में तेरे…

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने प्रत्यशियों की जीत सुनिश्चत करने के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इस बीच नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्यशी कन्हैया कुमार ने आज यानी 12 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात […]

Advertisement
सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार का बीजेपी पर हमला, कहा-दम है कितना दमन में तेरे…

Deonandan Mandal

  • May 12, 2024 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने प्रत्यशियों की जीत सुनिश्चत करने के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इस बीच नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्यशी कन्हैया कुमार ने आज यानी 12 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी पर तीखा हमला बोला और कहा कि दम है कितना दमन में तेरे, देख लिया है देख लेंगे.

तानाशाही को हम सब मिलकर उखाड़ फेंकेंगे-कन्हैया

कांग्रेस प्रत्यशी कन्हैया कुमार ने आगे लिखा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात कर उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा की चुनावी गतिविधियों से उन्हें अवगत करवाया और गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा की. दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेने के लिए बेताब है. हम सब साथ मिलकर तानाशाही को उखाड़ फेंकेंगे और एक न्याय वाली सरकार देश में स्थापित करेंगे.

लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव

इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार का चुनाव किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, ये चुनाव हमारे अस्तित्व का है, लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. इसे साथ मिलकर लड़ें. साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं का लोन माफ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जब बड़े-बड़े धन्नासेठों का कर्ज़ माफ़ किया जा सकता है तो छात्र-छात्राओं का भी क़र्ज़ा माफ़ किया जाना चाहिए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम यह करके दिखाएंगे.

यह भी पढ़े-

RCB vs DC: ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Advertisement