मेरठ. मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी और भोपाल बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बाद मेरठ से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुंबई 26/11 हमले के दौरान शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है. राजेंद्र अग्रवाल ने ट्विट करते हुए कहा ”शहीद हेमंत करकरे एटीएस के ऐसे प्रमुख थे जो आतंकवादियों से मुकाबला करने के लिए बिना तैयारी के गए तथा जिनकी जीप आतंकवादियों ने छीन कर अपनी गतिविधियों में उसका उपयोग किया.”
हालांकि, राजेंद्र अग्रवाल ने ट्विट को गलत बताते हुए कहा है कि उन्होंने ट्वीट किया है”शहीद हेमंत करकरे से संबंधित ट्वीट मैंने नहीं डाला किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग किया.” इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिससे भाजपा ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया है.
हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा ने क्या बोला था
26/11 हमले में शहीद हेमंत करकरे ने ही मालेगांव ब्लास्ट की जांच की थी. शुक्रवार को साध्वी ने हेमंत करकरे पर आरोप लगाते हुए कहा ”हेमंत करकरे ने मालेगांव केस में मुझे झूठे केस में फंसाया और मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया. मैंने कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा, ठीक सवा महीने का सूतक लगता है, जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था. ठीक सवा महीने में जिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.”
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उनके साथ हुई प्रताड़ना के भी कई आरोप लगाए. साध्वी प्रजा ने कहा कि 10 अक्टूबर 2008 को एटीएस मुझे सूरत से मुंबई ले गई, जहां 13 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. जिस दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…