Advertisement

गेम में पैसे हारने के बाद छात्र ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, फिर जो हुआ…

लखनऊ: अलीगढ़ के पॉलिटेक्निक छात्र की किडनैपिंग के मामले में पुलिस ने अपहरण की पूरी वारदात का भंडाफोड़ किया है.

Advertisement
गेम में पैसे हारने के बाद छात्र ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, फिर जो हुआ…
  • September 14, 2024 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: अलीगढ़ के पॉलिटेक्निक छात्र की किडनैपिंग के मामले में पुलिस ने अपहरण की पूरी वारदात का भंडाफोड़ किया है. वहीं पुलिस द्वारा अपहरण हुए लड़के और उसके दोस्त से पूछताछ की गई, जिसमें अपहरण हुए लड़के ने बताया कि उसको ऑनलाइन गेम में बैटिंग लगाने की आदत है. गेम खेलने के चलते जुए में वो काफी पैसे हारे गए. इस पैसे को भुगतान करने के लिए उसने कई लोगों से कर्ज लिया था.

बताया जा रहा है कि यह मामला थाना अकराबाद क्षेत्र के अकराबाद कस्बे का है, जहां एक युवक ने कर्ज में डूबे पैसे को भुगतान करने के लिए अपने परिवार के लोगों से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची थी. पूछताछ में सच्चाई का खुलासा होने के बाद आहत हुए युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना का खुलासा

आपको बता दें कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने छात्र के अपहरण की घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कहा कि अकराबाद थाना में देर रात करीब 9:30 बजे सूचना मिलती है कि पिता राकेश कुमार के बेटे का अपहरण हो गया है और उसके पिता से फिरौती मांगी जा रही है. युवक का हाथ-मुंह बंधे हुए एक वीडियो पिता को भेजकर डराया-धमकाया जा रहा है और इससे पूरा परिवार डरा हुआ है. इसको लेकर पीड़ित पिता ने अकराबाद थाना में रिपोर्ट किया. वहीं पिता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मात्र 4 घंटे के भीतर ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया. साथ ही पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को बरामद कर लिया और आगे की जांच जा रही है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement