Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोकसभा चुनाव के बाद कई पार्टियों का कांग्रेस में होगा विलय, शरद पवार की बड़ी भविष्यवाणी

लोकसभा चुनाव के बाद कई पार्टियों का कांग्रेस में होगा विलय, शरद पवार की बड़ी भविष्यवाणी

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शरद पवार ने बड़ी सियासी भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद देश की कई क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस के नजदीक आ जाएंगी, वहीं कुछ पार्टियां तो कांग्रेस में विलय भी कर लेंगी. बता दें कि शरद पवार के इस बयान में […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव के बाद कई पार्टियों का कांग्रेस में होगा विलय, शरद पवार की बड़ी भविष्यवाणी
  • May 8, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शरद पवार ने बड़ी सियासी भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद देश की कई क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस के नजदीक आ जाएंगी, वहीं कुछ पार्टियां तो कांग्रेस में विलय भी कर लेंगी. बता दें कि शरद पवार के इस बयान में आने वाले वक्त में कुछ विपक्षी दलों के पुनर्गठन के संकेत छिपे हुए हैं.

कांग्रेस और NCP में कोई अंतर नहीं

शरद पवार ने अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगले दो वर्षों में देश की विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस के साथ ज्यादा समन्वय के साथ कार्य करेंगी. इसके साथ ही शरद पवार ने दावा किया कि आने वाले वक्त में कुछ क्षेत्रीय पार्टियां अपने हितों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के साथ विलय कर लेंगी. पवार से जब पूछा गया कि क्या एनसीपी शरद चंद्र पवार का भी कांग्रेस में विलय होगा? इस पर शरद पवार ने कहा कि मुझे कांग्रेस और एनसीपी के अंदर कोई अंतर नहीं नजर आता है. हम वैचारिक तौर पर गांधी और नेहरू की ही विचारधारा को मानते हैं.

पीएम के विचारों को पचाना मुश्किल

इसके साथ ही शरद पवार ने इंटरव्यू में कहा कि क्षेत्रीय दलों के कांग्रेस में विलय में प्रक्रिया को लेकर अभी मैं कुछ ज्यादा नहीं कह सकता हूं. मैं अपने सहकर्मियों से चर्चा किए बिना अभी कुछ भी नहीं कह सकता हूं. वैचारिक रूप से तो हमारी पार्टी कांग्रेस के अधिक करीब है, लेकिन हमारी पार्टी के संबंध में कोई भी रणनीति सामूहिक रूप से ही ली जाएगी. इसके अलावा इंटरव्यू में शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तालमेल बिठाना या उनके विचारों को पचा पाना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में भाजपा को झटका, धैर्यशील मोहिते पाटील ने थामा शरद पवार का हाथ

राहुल गांधी पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय, वहां रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे चुनाव- हिमंत सरमा

Advertisement