Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल के CEO दे सकते है एक और बड़ा झटका

12 हजार कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल के CEO दे सकते है एक और बड़ा झटका

नई दिल्ली। वैश्विक मंदी की आशंका के कारण कॉस्ट कटिंग के लिए करीब 12000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई एक और बड़ा कदम उठाने जा रहे है। जानकारी के मुताबिक , पिचाई अब अपने वेतन में भारी कटौती करने की तैयारी कर रहे है। बता दें , टाउन हॉल मीटिंग […]

Advertisement
12 हजार कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल के CEO दे सकते है एक और बड़ा झटका
  • January 30, 2023 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वैश्विक मंदी की आशंका के कारण कॉस्ट कटिंग के लिए करीब 12000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई एक और बड़ा कदम उठाने जा रहे है। जानकारी के मुताबिक , पिचाई अब अपने वेतन में भारी कटौती करने की तैयारी कर रहे है। बता दें , टाउन हॉल मीटिंग में गूगल के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पिचाई ने बताया है कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी स्टाफ के एनुअल बोनस में इस बार भारी कमी होगी। उनकी इन बातों के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपनी सैलरी में भी बड़ी कटौती करेंगे। लेकिन , गूगल के सीईओ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि अभी तक की वेतन में वो क्या कटौती करेंगे।

पिचाई की सैलरी में हुआ था इजाफा

सुंदर पिचाई ने यह भी नहीं बताया है कि वेतन कटौती का प्रतिशत क्या होगा और कब तक ऐसा रहने वाला है। छंटनी से कुछ हफ्ते पहले पिचाई के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी भी मिली थी।उस समय, पिचाई को सीईओ के रूप में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए Google की मूल कंपनी अल्फाबेट की ओर से ही यह बढ़ोतरी उनको मिली थी। 2020 की एक फाइलिंग के अनुसार, पिचाई का वार्षिक वेतन करीब 2 मिलियन डॉलर होने का खुलासा हुआ था। IIFL हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में बताया गया था कि गूगल सीईओ पिचाई की कुल नेटवर्थ में 20 प्रतिशत की गिरावट हुई है , जो वर्तमान में 5,300 करोड़ रुपये की है।

12 हजार कर्मचारी हुए बर्खास्त

बड़े पैमाने पर वैश्विक मंदी की आशंका के कारण ऑपरेशनल कॉस्ट कम करने के लिए 20 जनवरी को पिचाई की ओर से लगभग 12,000 कर्मचारियों को बर्खास्त कियाथा। कर्मचारियों को संबोधित पत्र में बताया था कि गूगल जिसे अब लगभग 25 साल का हो चुका है, उसके मुश्किल आर्थिक दौर से गुजरने की पूरी संभावना जताई जा रही है। ये हमारे फोकस को तेज करने, हमारी प्रतिभा और पूंजी को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में भी शामिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement