नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके के बाद दक्षिणी दिल्ली के ओखला और शाहीन बाग इलाके में भी नगर निगम के बुलडोजर चलेंगे. इसके लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने तैयारी कर ली है. इस कार्रवाई को कुछ दिनों में अंजाम दिया जा सकता है. इसके लिए कार्रवाई का पूरा खाका तैयार किया जा रहा है.उन क्षेत्रों […]
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके के बाद दक्षिणी दिल्ली के ओखला और शाहीन बाग इलाके में भी नगर निगम के बुलडोजर चलेंगे. इसके लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने तैयारी कर ली है. इस कार्रवाई को कुछ दिनों में अंजाम दिया जा सकता है. इसके लिए कार्रवाई का पूरा खाका तैयार किया जा रहा है.उन क्षेत्रों की सूची तैयार की जा रही है जहां अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाया जाना है.
इस संबंध में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अनुसार निगम अधिकारियों को ओखला और शाहीन बाग समेत छह से अधिक इलाकों में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूचना मिली है. इसके अलावा कबाड़ निर्माण की आड़ में असामाजिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या अवैध निर्माण और अतिक्रमण के साथ ही लूट और स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल हैं. निगम अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई से न सिर्फ अवैध और अतिक्रमण पर रोक लगेगी, बल्कि अपराध में भी कमी आएगी.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के दौरान दक्षिणी दिल्ली इलाके में हुए दंगों में शाहीन बाग और ओखला में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के बड़ी संख्या में शामिल होने की बात कही गई थी.
यह भी पढ़ें
जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक