Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंदू पाकिस्तान वाले बयान के बाद शशि थरूर बोले- क्या हिंदू तालिबान ला रही है बीजेपी?

हिंदू पाकिस्तान वाले बयान के बाद शशि थरूर बोले- क्या हिंदू तालिबान ला रही है बीजेपी?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपने हिंदू पाकिस्तान वाले कमेंट के बाद अब एक और बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग मुझसे पाकिस्तान जाने के लिए कह रहे हैं. क्‍या मुझे देश में रहने का हक नहीं है? क्‍या बीजेपी के लोग हिंदुत्‍व के अंदर तालिबान की शुरुआत नहीं कर रहे हैं?

Advertisement
shashi tharoor
  • July 18, 2018 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में बीजेपी पर हमलावार होते हुए हिंदू पाकिस्तान वाली टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अब कहा है कि ‘भाजपा वाले कह रहे हैं कि मैं पाकिस्तान चला जाऊं लेकिन ये तय करने वाले वे कौन होते हैं. उन्हें ये अधिकार किसने दिया है. मैं उनकी तरह हिंदू नहीं हूं क्या? क्‍या मुझे देश में रहने का अधिकार नहीं है? क्‍या वे लोग हिंदुत्‍व के अंदर तालिबान की शुरुआत नहीं कर रहे हैं?’

गौरतलब है कि शशि थरूर ने इससे पहले थरूर को तिरुवंतपुरम में बीजेपी कार्यकर्ताओं दवारा काले झंडे दिखाए गए थे. ये तब हुआ जब वे तिरुवंतपुरम में एक समारोह को संबोधित करने पहुंचे थे. काले झंडे दिखाए जाने के बाद पुलिस सुरक्षा ने सुनिश्चित किया कि थरूर के पास कोई भी प्रदर्शनकारी न पहुंच सके. पुलिस ने बताया कि कोई गिरफ्तारी भी नहीं की गई है.

इसके अलावा सोमवार को तिरुवंतपुरम में थरूर के ऑफिस के बाहर भी कुछ लोगों ने जमकर तोड़ फोड़ की. लोगों ने थरूर के दफ्तर की दीवारों पर काला पेंट भी फेंका. थरूर का आरोप है कि इस सब के पीछे बीजेपी युवा मोर्चा के लोगों का हाथ है. थरूर ने कहा कि ‘ आम लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं लेकिन आप उन्हें डराकर दूर भगा देते हैं. क्या यही हम अपने देश में चाहते हैं? यह बात मैं एक सांसद के नाते नहीं बल्कि एक आम नागरिक होने के रूप में पूछ रहा हूं.जहां तक मैं जानता हूं कि यह हिंदुत्व नहीं है.’ 

जम्मू-कश्मीरः PDP विधायक का दावा- पार्टी के ज्यादातर MLA सरकार बनाने के लिए BJP से हाथ मिलाने को तैयार

कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व- शशि थरूर के हिंदू पाकिस्तान बयान से पार्टी सहमत नहीं

Tags

Advertisement