हाथरस हादसे के बाद सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने जारी किया पहला बयान, जानें क्या कहा

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ के 24 घंटे बाद अब स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का पहला बयान आया है. उन्होंने लिखित बयान में कहा है कि मेरे समागम से निकलने के बाद यह हादसा हुआ है. वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने यह भगदड़ मचाई है. मैं आरोपियों के खिलाफ […]

Advertisement
हाथरस हादसे के बाद सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने जारी किया पहला बयान, जानें क्या कहा

Vaibhav Mishra

  • July 3, 2024 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ के 24 घंटे बाद अब स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का पहला बयान आया है. उन्होंने लिखित बयान में कहा है कि मेरे समागम से निकलने के बाद यह हादसा हुआ है. वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने यह भगदड़ मचाई है. मैं आरोपियों के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा. हादसे में घायल हुए लोगों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बता दें कि भोले बाबा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह के जरिए यह लिखित बयान जारी किया है.

सीएम ने जताया साजिश का शक

मालूम हो कि मंगलवार को हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें अभी तक 122 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक 121 मौत की पुष्टि की है. हादसे के बाद बुधवार को हाथरस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसके पीछे किसी साजिश का शक जताया है.

सत्संग के बाद क्यों मची भगदड़?

बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग खत्म हो गया था. इस दौरान एक छोटे से हॉल से लोग एक साथ निकल रहे थे. भक्त जहां से निकल रहे थे, वो गेट भी पतला था. इस दौरान पहले निकलने के चक्कर में वहां पर भीषण भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.

यह भी पढ़ें-

जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए

Advertisement