September 20, 2024
  • होम
  • छतीसगढ़ की कमान मिलने के बाद विष्णु देव साय ने बताया पहले कौन सा वादा करेंगे पूरा?

छतीसगढ़ की कमान मिलने के बाद विष्णु देव साय ने बताया पहले कौन सा वादा करेंगे पूरा?

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : December 16, 2023, 3:15 pm IST

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को सीएम पद का कमान सौंप दिया गया है। उनकी गिनती छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेताओं में होती है। भाजपा नेताओं ने जानकारी दी कि रविवार को पार्टी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के दल ने साय को अपना नेता चुना। उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने साय के नाम का प्रस्ताव पेश किया तथा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने उनका समर्थन किया। विष्‍णुदेव साय की गिनती पूर्व सीएम रमन सिंह के करीबियों में होती है।

पहले कौन से वादें को करेंगे पूरा

सीएम पद की कमान मिलने के बाद विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह सबसे पहले प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाखों आवासों को मंजूरी देंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में, मैं सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा करने के लिए पार्टी और नवनिर्वाचित सदस्यों का मैं आभारी हूं। मैं पूरी ईमानदारी के साथ सभी के उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

बैठक में सभी दिग्गज नेता रहें मौजूद

पार्टी के नेताओं कि बैठक भाजपा के प्रदेश कार्यालय पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित किया गया था। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री और चुनाव सह प्रभारी डॉक्टर मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी मौजूद थे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से साय को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। मुख्यमंत्री पद के लिए साय के नाम का ऐलान होने के बाद सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन