उदयपुर/जयपुर/नई दिल्ली: 16 अगस्त को राजस्थान के उदयपुर में हुई एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. उदयपुर के आर्य समाज स्कूल के बाहर देवराज नाम के एक 10वीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. बताया गया कि हमला करने वाला लड़का उसका सहपाठी था. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया. वहीं हमले में बुरी तरह से घायल देवराज को उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि मृतक छात्र देवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 अगस्त यानी हमले के एक दिन पहले का है. वीडियो में देवराज अपने स्कूल में एक छात्रा के साथ देशभक्ति पर अपनी प्रस्तुति दे रहा है. अब देवराज की मौत के बाद लोगों का कहना है कि उसके साथ परफॉर्म करने वाली छात्रा की जान भी खतरे में आ गई है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि इस मामले में कोई धार्मिक एंगल है या नहीं.
वहीं, मृतक छात्र देवराज के पिता पप्पू मोची ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है. मैं इस घटना से बहुत ज्यादा दुखी हूं. मैंने अपने बच्चे को खो दिया है. अब मेरे पास मेरा बच्चा नहीं हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो. जैसा मेरे बेटे के साथ हुआ, वह किसी और के लड़के के साथ ना हो.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बिहार और राजस्थान के लिए वंदे भारत की दो नये रूट्स जल्द शुरू होंगे
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…