उदयपुर/जयपुर/नई दिल्ली: 16 अगस्त को राजस्थान के उदयपुर में हुई एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. उदयपुर के आर्य समाज स्कूल के बाहर देवराज नाम के एक 10वीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. बताया गया कि हमला करने वाला लड़का उसका सहपाठी था. वारदात को अंजाम देने […]
उदयपुर/जयपुर/नई दिल्ली: 16 अगस्त को राजस्थान के उदयपुर में हुई एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. उदयपुर के आर्य समाज स्कूल के बाहर देवराज नाम के एक 10वीं के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. बताया गया कि हमला करने वाला लड़का उसका सहपाठी था. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया. वहीं हमले में बुरी तरह से घायल देवराज को उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि मृतक छात्र देवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 अगस्त यानी हमले के एक दिन पहले का है. वीडियो में देवराज अपने स्कूल में एक छात्रा के साथ देशभक्ति पर अपनी प्रस्तुति दे रहा है. अब देवराज की मौत के बाद लोगों का कहना है कि उसके साथ परफॉर्म करने वाली छात्रा की जान भी खतरे में आ गई है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि इस मामले में कोई धार्मिक एंगल है या नहीं.
This is the same Hindu Dalit boy Devraj Mochi of Udaipur who was killed by Jihadi. You listen to his voice. There was so much enthusiasm in his voice. Even at such a young age, this child is trying to unite the Hindus divided among castes. Was he killed for being nationalist ? pic.twitter.com/YGGI0HUVYv
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) August 20, 2024
वहीं, मृतक छात्र देवराज के पिता पप्पू मोची ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है. मैं इस घटना से बहुत ज्यादा दुखी हूं. मैंने अपने बच्चे को खो दिया है. अब मेरे पास मेरा बच्चा नहीं हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो. जैसा मेरे बेटे के साथ हुआ, वह किसी और के लड़के के साथ ना हो.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बिहार और राजस्थान के लिए वंदे भारत की दो नये रूट्स जल्द शुरू होंगे