नई दिल्ली: 8 नवंबर, 2016 का दिन यानी नोट बंदी का तो याद ही होगा. 1000 और 500 रुपये की नोट को बंद करने का ऐलान हो गया जिसके बाद देशभर में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए थे. फिर करीब 7 साल बाद रिजर्व बैंक ने एक ऐलान किया और इस बार 2000 रुपये के नोट बंद होने का झटका लोगों को दे दिया. अब सुनने में ऐसा आ रहा है कि 1000 रुपये के नोट दोबारा वापस आ रहें है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ी हुई थी . तभी रिजर्व बैंक ने सामने आकर बड़ा बयान दिया.
दरअसल, 2000 रुपये के नोट को बंद करने के लिए रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया था. जिसमें 87 फीसदी करेंसी बैंकों में वापस जा चुकी है. मगर अब भी करीब 10 हजार करोड़ रुपये के 2000 के नोट मार्केट मौजूद हैं. हालांकि, अब इनकी वैलिडिटी खत्म हो चुकी है. यानी इन नोटों की कीमत अब केवल सामान्य कागज़ की है. उसका अब लेनदेन में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर फिर से 1000 रुपये के नोट के आने की बात को लेकर तमाम यूजर्स अनुमान जताते है. कई ने तो बड़े दावे तक किए कि 2000 का नोट बंद होने के बाद जल्द ही 1000 रुपये की करेंसी आने वाली है. इसी दावों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने दो टूक जवाब दिया है कि “1000 रुपये के नोट को दोबारा लाने का कोई प्लान नहीं है. न ही भविष्य में इसे लेकर कोई योजना है.
रिजर्व बैंक ने साफ शब्दों में कहा कि 1000 रूपये के नोट को वापस लाने की कोई योजना नहीं बनाई जाएगी न ही इसकी जरूरत है और अर्थव्यवस्था में नकदी की जितनी जरूरत है, उस हिसाब से 500 रुपये के पर्याप्त नोटों से सर्कुलेशन सही चल रहा हैं. डिजिटल लेनदेन में भी तेजी आ गई है. तो कैश की उतनी जरूरत नहीं रहेगी. साथ ही सिस्टम में उतना कैश फ्लो है जितने की जरूरत है. रिजर्व बैंक ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है “कि किसी भी तरह के अफवाह में न आएं और करेंसी को लेकर जागरुक बनें रहें.”
रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया है जिसकी वजह से 30 सितंबर के बाद से ये नोट इनवैलिड हो गए हैं. मगर फिर भी डेडलाइन बीतने के बाद भी 2000 की नोट को बदलने का एक विकल्प बाकी है. यानी जिनके पास अभी भी 2000 के नोट है, वो रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस में जाकर नोट को बदलवा सकता हैं. देशभर में रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिस हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…