कांग्रेस और AAP के बाद आज लेफ्ट के नेताओं से मिलेंगे नीतीश कुमार, विपक्षी एकता पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे के दौरान आज लेफ्ट पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वो विपक्षी एकता को लेकर चर्चा करेंगे। 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस […]

Advertisement
कांग्रेस और AAP के बाद आज लेफ्ट के नेताओं से मिलेंगे नीतीश कुमार, विपक्षी एकता पर होगी चर्चा

Vaibhav Mishra

  • April 13, 2023 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे के दौरान आज लेफ्ट पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वो विपक्षी एकता को लेकर चर्चा करेंगे। 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद वो आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे।

विपक्षी नेताओं में बन रही है सहमति

बता दें कि नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की कोशिशे रंग ला रही है। जानकारी के मुताबिक विपक्षी दल आपसी मतभेद को भुलाकर अलग-अलग राज्यों में एक साथ एक ही मंच पर आने के लिए सहमत होते दिख रहे हैं। ऐसे में अब विपक्षी पार्टियों के बीच नीतीश कुमार की भूमिका काफी बढ़ गई है। बुधवार को नीतीश कुमार से मुलाकात को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने ऐतिहासिक बताया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करने के बाद आज शाम पटना वापस लौट जाएंगे।

मांझी की अमित शाह से होगी मुलाकात

उधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मांझी और शाह की मुलाकात को लेकर पटना के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषक हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा के फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की अटकलें लगा रहे हैं। मालूम हो मांझी इस वक्त बिहार में राजद-जेडीयू-कांग्रेस के महागठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन वो पहले बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए में भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement