अहमदाबाद. नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मजेंटा मेट्रो के उद्घाटन के दौरान एक काफी लंबे समय से चले आ रहे अंधविश्वास को तोड़ा था. ऐसा ही एक अंधविश्वास आज गुजरात के सीएम विजय रुपाणी तोड़ने वाले हैं. विजय रुपाणी आज बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के द्वारा ‘शुभ मुहुर्त’ में सीएम पद की शपथ लेने की परंपरा को तोड़ने वाले हैं. खास बात ये है कि इस परंपरा का पीएम नरेंद्र मोदी भी बतौर सीएम निभाते रहे हैं.
विजय रुपाणी आज दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. गुजरात के दूसरी बार सीएम बनने वाले विजय रूपाणी मंगलवार को ऐसा मिथक तोड़ेगे जिसे प्रधानमंत्री बन चुके नरेंद्र मोदी भी गुजरात में सीएम रहते हुए मानते रहे है. चार बार सीएम रहे नरेंद्र मोदी के समय से ही शपथ ग्रहण दोपहर 12:39 बजे होता आया है. लेकिन विजय रुपाणी इस मिथक को तोड़ते हुए मंगलवार सुबह 11:20 बजे शपथ लेंगे। समारोह सचिवालय मैदान में होगा. बता दें कि खुद विजय रुपाणी ने भी पिछली बार इसी मिथक के मुताबिक शपथ ली थी.
वहीं सोमवार को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा नहीं आने के यूपी के मुख्यमंत्रियों के मिथक को तोड़ा था. बता दें कि यूपी में 35 साल से अंधविश्वास था कि जो सीएम नोएडा पहुंचता है, उसकी कुर्सी चली जाती है। इसे मुलायम, मायावती से लेकर अखिलेश यादव तक मानते रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नोएडा में देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर इसे तोड़ा.
बता दें कि गुजरात में छठी बार सरकार बना रही भारतीय जनता पार्टी के CM विजय रुपाणी और उनका नया मंत्रिमंडल मंगलवार को गांधीनगर में शपथ ग्रहण करेगा. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई राज्यों के सीएम शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि पिछली सरकार के अधिकांश वरिष्ठ नेता इस बार भी मंत्री परिषद की शपथ ले सकते हैं. विजय रूपानी की कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के नाम- गणपत वसावा , जयेश रातडिया, बाबू बोखिरिया, दिलीप ठाकोर,पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, जयद्रथ सिंह परमार ,राजेंद्र त्रिवेदी.
गुजरात के CM पद की शपथ लेंगे विजय रुपाणी, शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह होंगे शामिल
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…