Chirag Paswan Calls Tejashwi Yadav: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं अरवल के सर्किट जिले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात हुई. जहां दोनों ने वार्ता की.
पटना: Chirag Paswan On Bihar LokSabha Elections: बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 की सीटों के बंटवारे को लेकर सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं इस बीच अरवल के सर्किट जिले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात हुई. जहां दोनों ने बातचीत की.
इस घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति गरमा दी है. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में तीनों सहयोगी दलों ने एक साथ चुनाव लड़ा था. गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन वाली सरकार ही सत्ता में हैं. शुक्रवार को बीजेपी जेडीयू की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंच गए.
इस बीच चिराग पासवान ने बिहार में BJP-JDU बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले का स्वागत किया. चिराग पासवान ने कहा कि यह फॉर्मूला भी सही है कि सहयोगी दलों को सीटें देने के बाद जो सीटें बचती हैं उसको आपस में बांट लें. चिराग पासवान ने कहा कि हम लोगों का लक्ष्य पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनाने का है. चिराग पासवान ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि लोजपा को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी.
#FLASH RJD Leader Tejaswi Yadav meets Union Minister and RLSP Chief Upendra Kushwaha at Arwal Circuit guest house.#Bihar pic.twitter.com/wJzTTDGFtX
— ANI (@ANI) October 26, 2018