लखनऊ: लोकसभा चुनाव में अयोध्या (फैजाबाद) सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय रही है. इस सीट से जीत दर्ज करने वाले सपा नेता अवधेश प्रसाद अब दिल्ली की राजनीति में जाना-पहचाना नाम हैं. राहुल से लेकर उद्धव तक सब उन्हें मान-सम्मान दे रहे हैं. आम चुनाव के बाद अब अयोध्या में विधानसभा का उपचुनाव होना है.
दरअसल, अवधेश सांसद बनने से पहले मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. अब यहां पर उपचुनाव होना है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस उपचुनाव को भी जीतकर बीजेपी पर और हावी होना चाहते हैं. इस बीच सपा प्रमुख ने मिल्कीपुर को फाइनल कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से टिकट देने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गढ़ है. अवधेश को सपा ने इस सीट का प्रभारी बनाया है. वे यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.
सीएम योगी का बड़ा फैसला: 10 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में सारी बागडोर अपने पास रखेंगे
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…