बिहार के अररिया लोकसभा उपचुनाव नतीजों के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिस पर संग्राम शुरू हो गया है. दरअसल इस वीडियो में देश विरोधी नारे लगाने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की बात भी सामने आ रही है.
अररिया: बिहार के अररिया लोकसभा उपचुनाव नतीजों के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिस पर संग्राम शुरू हो गया है. दरअसल इस वीडियो में देश विरोधी नारे लगाने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की बात भी सामने आ रही है. यह वीडियो काफी वायरल हो चुका है.
वीडियो में कुछ लड़के जश्न के साथ कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद यहां राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है. इस मामले को लेकर अररिया के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता प्रदीप सिंह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रदीप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस वीडियो को देखकर साफ लगता है कि यह राजद के लोगों द्वारा किया गया है. प्रदीप सिंह ने आगे यह भी कहा कि इस वीडियो से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के उस बात की भी पुष्टि होती है जो उन्होंने कहा था कि अगर सफराज अगर जीत जाता है तो तो अररिया आईएसआईएस का अड्डा बन जाएगा.
#ArariaBypoll नतीजों के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाला वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस pic.twitter.com/1ffk5P4UOY
— InKhabar (@Inkhabar) March 15, 2018
इतना ही नहीं प्रदीप सिंह ने यह भी दावा किया है कि यह वीडियो नवनिर्वाचित सांसद सफराज आलम के घर का ही है और चुनावों में उनकी जीत के बाद शूट किया गया है. प्रदीप सिंह ने आगे कहा कि वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हुए नजर आ रहे हैं जो कि दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने ऐसे लोगों पर कार्यवाई करने की बात कही है हालांकि इस वीडिओ की सत्यता का कोई प्रमाण नहीं मिल रहा है.
Bihar Bypoll Result 2018: अररिया-जहानाबाद पर RJD उम्मीदवारों का कब्जा, भभुआ में BJP जीती