तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के बाद कई जगह पड़ा छापा, डर से भागे दुकानदार

नई दिल्ली: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जांच के बाद जब इस बात का खुलासा हुआ कि प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिली हुई है तो इस खबर ने पूरे देश को चौंका कर रख दिया। इस घटना के बाद कई मंदिर अब अलर्ट मोड में आ गए हैं। मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद की अब जगह-जगह जांच-पड़ताल की जा रही है। इस बार वृंदावन में छापा पड़ा है। छापा पड़ते ही कई दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए।

बांके बिहारी मंदिर में जांच

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के बाद इस विवाद पर अब पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के आसपास के दुकानों पर मिलने वाले प्रसाद को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने यह मांग उठाई है और कहा है कि मंदिर में आने वाले प्रसाद की जांच जरूर होनी चाहिए। इसके बाद अब खाद्य विभाग हरकत में आया है। खाद्य विभाग का कहना है कि अभी तक प्रसाद के 27 सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच की रिपोर्ट 15 दिन में आएगी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब टीम ने छापेमारी की तो जांच के डर से कई दुकानें बंद मिली।

मच गया हड़कंप

जानकारी के अनुसार 121 यशु गोस्वामी सेवायत बांके बिहारी मंदिर पर जब खाघ विभाग की टीम ने छापेमारी करके प्रसाद की जांच की तो आस-पास की कई दुकानों में और मिलावटी प्रसाद बनाने वालों में हड़कंप मच गया है। जो दुकानदार अपनी खाने की चीजों में मिलावट करते हैं वह छापा पड़ते ही दुकान बंद करके भाग गए। वहीं जो दुकानदार बिना मिलावट का प्रसाद तैयार कर रहे है उनकी दुकान खुली हुई है। मंदिर के गोसाईयों का कहना है कि मंदिर में जो प्रसाद बनाया जाता है उसको बनाने के लिए सूखी सामग्री बाजार से आती है। इसके अलावा जो घी प्रसाद में प्रयोग किया जाता है, वह भी गौशाला में बना होता है। साथ ही मंदिर में बाहर के किसी भी सामान का भोग नहीं लगता।

Also Read…

अखिलेश के कलेजे को पड़ गई ठंडक! एनकाउंटर में मारे गए ठाकुर अनुज की बहन ने सपा मुखिया को लताड़ा

राजयोग के लगने से चमकेगी 4 राशियों की किस्मत, होगी कार्य में उन्नति, आएगी सुख समृद्धि

 

Tags

animalfatfled in fearinkhabarprasadRaidsshopkeepersTirupati TempleToday News
विज्ञापन