नई दिल्ली: लोगों के घर में हर दिन दूध का इस्तेमाल होता है। वहीं रोजमर्रा में उपयोग होने वाले दूध के अगर दाम बढ़ जाए तो लोगों की पॉकेट पर काफी असर पड़ता है. हाल ही में अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के दामों में इजाफा किया था. इस कंपनी ने अपने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. इसके बाद अब एक्स्ट्रा रुपये देकर दूध खरीदना होगा। महंगाई ने लोगों की निंद उडा दी है।
मध्य प्रदेश में सांची के दूध के दामों में बढ़त किया गया है. सांची के दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए गए हैं. 20 अगस्त से नई दरें लागू हो गई हैं. भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने सांची के फुल क्रीम गोल्ड, स्टैंडर्ड, टोंड, चाह, डबल टोंड और चाय स्पेशल दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है।
सांची फुल क्रीम दूध का आधा लीटर पैकेट 29 की जगह अब 30 रुपये देना होगा। आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध 27 के बजाय अब 28 रुपये देना होगा। वहीं टोंड दूध के रेट 24 से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिए हैं।
डबल टोंड दूध की कीमत 22 से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिए गए है. चाह दूध के 1 लीटर की कीमत 52 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये जबकी चाय स्पेशल दूध का 1 लीटर का पैकेट 47 की जगह अब 49 रुपये कर दिए गए है. बता दें कि इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की इजाफा की थी।
अमूल और मदर डेयरी की तरफ से बताया गया है कि कंपनी ने दूध के दाम इसलिए बढ़ाए हैं क्योंकि कंपनी की कुल ऑपरेशनल लागत बढ़ गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार मदर डेयरी हर रोज लगभग 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करता है. बता दें इससे पहले मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की कीमतों में 2 रुपये लीटर का इजाफा किया था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…