अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दिया झटका, 2 रुपये बढ़ाए दाम

नई दिल्ली। Mother Dairy Milk Price Hike: आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि आज अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध के […]

Mother Dairy Milk
inkhbar News
  • June 3, 2024 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Mother Dairy Milk Price Hike: आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि आज अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की। अब इसके बाद मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाे का फैसला किया है।

मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम

एक बयान में मदर डेयरी ने कहा कि हम लिक्विड दूध की कीमतों में 3 जून 2024 से सभी ऑपरेटिंग मार्केट्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि उसने उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए ग्राहकों के लिए कीमतों को बढ़ाया है।

क्या हैं नई कीमतें?

अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का एक लीटर फुल क्रीम दूध 68 रुपये का हो गया है। वहीं टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।