नई दिल्ली। शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 की तीव्रता का भूकंप आया जिससे जान माल की बहुत हानि हुई है। इसके बाद रविवार को तड़के 3:20 पर अंडमान सागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप एजेंसी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। बता दें कि शनिवार […]
नई दिल्ली। शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 की तीव्रता का भूकंप आया जिससे जान माल की बहुत हानि हुई है। इसके बाद रविवार को तड़के 3:20 पर अंडमान सागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप एजेंसी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। बता दें कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता वाले भूकंप में दर्जनों लोगों की मौत की खबर है वहीं कई लोग घायल भी हो गए हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने इसकी पुष्टि की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने 320 लोगों के मारे जाने का प्रारंभिक आंकड़ा दिया था और कहा कि आंकड़े की अभी पुष्टि की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने 100 लोगों के मारे जाने और 500 से अधिक लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया है। राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने कहा कि हेरात में जेंदा जान जिले के चार गांवों में भूकंप से सबसे अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं।बता दें कि भूकंप 6.3 तीव्रता का था। हेरात शहर से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र था।