Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस के पोस्टर पर जातिवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी ने अब खुद खेला जाति कार्ड

कांग्रेस के पोस्टर पर जातिवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी ने अब खुद खेला जाति कार्ड

बिहार की राजधानी पटना में लगे कांग्रेस के पोस्टर पर खूब हंगामा मचा जिसमें नेताओं के फोटो के साथ उनकी जाति लिखी थी. बीजेपी ने इसका विरोध भी किया. ऐसे में विरोध करने वाली बीजेपी का ही एक ऐसा जातिवादी लेटर सामने आया है. लेटर में नेताओं के नाम के साथ उनकी जाति भी लिखी गई है. इतना हीं यूपी के झांसी विधायक और जिलाध्यक्ष के लेटर पर साइन भी हैं.

Advertisement
After accusing congress party for cast politics over board in bihar now bjp also done the same on letterhead in jhansi up
  • October 7, 2018 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

झांसी. हाल ही में बिहार की राजधानी पटना के एक चौराहे पर लगा कांग्रेस पार्टी का एक पोस्टर उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब उसपर हर नेता के साथ उसकी जाति को भी दर्शाया गया. इस बात को लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस का खूब घेराव किया. हालांकि अब यूपी के झांसी में यही गलती बीजेपी ने भी कर दी है. दरअसल झांसी की बीजेपी युवा ईकाई का एक लैटर कुछ बिहार कांग्रेस के पोस्टर जैसा राग गाता नजर आ रहा है जिसमें नेताओं के आगे उनकी जाति भी लिखी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा 2019 के चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इन्हीं तैयारियों में बीजेपी भी खूब बिजी है. झांसी में भी बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने अपनी युवा टीम बनाई. लेकिन गौरफरमाने वाली बात है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा, झांसी महानगर की ओर से जारी इस लैटर पर टीम के सदस्यों के साथ-साथ उनकी जाति भी आगे लिखी गई है. इतना ही नहीं लेटर पर बकायदा झांसी के विधायक, बीजेपी जिलाध्यक्ष और युवा मोर्चा के अध्यक्ष परमजीत सिंह के साइन भी हैं.

अब बात यह आती है कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाने वाली बीजेपी क्या खुद इसका शिकार हो रही है. दरअसल कुछ समय पहले बिहार कांग्रेस की ओर से पटना के चौराहों पर एक बोर्ड लगाया गया था. बोर्ड पर साफ-साफ नेताओं के नाम के साथ उनकी जाति जैसे भूमिहार, ब्राह्मण आदि लिखा था. इतना ही नहीं पोस्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फोटो के साथ भी उनकी जाति ब्राह्मण लिखी हुई थी. बीजेपी ने इस बात को लेकर काफी हंगामा भी मचाया था.

बिहार में कांग्रेस का जाति कार्ड, पोस्टर पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं की फोटो पर लिखी जाति

उत्तर प्रदेश: लाठीचार्ज से तिलमिलाए किसानों ने गांव के बाहर लगाया बोर्ड, BJP वालों का गांव में घुसना मना है

Tags

Advertisement