नई दिल्ली: लंबे समय के बाद आखिर अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने शुभ हाथों से मंदिर का उद्घाटन करेंगे और भव्य समारोह होगा. बता दें कि इस समारोह में देश भर के प्रसिद्ध लोग जुड़ेंगे. दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान से बीजेपी पर भड़के हुए हैं.
हालांकि उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि, हमारे गृहमंत्री कहते हैं कि रामलला के दर्शन नि:शुल्क होंगे. क्या रामलला बीजेपी की प्रॉपर्टी हैं? वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा कि रामलला सभी हिन्दुओं कि हैं, और उन लोगों पर किसी पार्टी का विशेष अधिकार नहीं है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी दावा किया कि बीजेपी का हिंदुत्व केवल एक बहाना है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में जब भी कोई आपत्ति आती है, तो शिवसेना कार्यकर्ता बिना कुछ सोचे वहा उपस्थित रहते है, और बिना कुछ सोचे दूसरों को बचाने के लिए शिवसैनिकों ने अपनी जान दांव पर लगाई है, जिसे हमारा हिंदुत्व कहा गया है. बता दें कि उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व हमें दूसरे धर्म से नफरत करना नहीं सिखाता, बल्कि हिंदुत्व ही राष्ट्रीयता है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि (उत्तर भारतीय) में से ज्यादातर लोग यहां पर स्थानीय लोगों के साथ मिल गए हैं. बता दें कि शिवसेना तो हमेशा से ही हिंदुत्व पर गर्व करती आई है और करती रहेगी, और हिंदुत्व दूसरे धर्मों से कभी घृणा नहीं करता है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सौभाग्य की बात है, और लोग पहले ही खुद को हिंदू कहने से डरते थे, लेकिन अब गर्व से कहते हैं कि हम हिंदू है.
KWK 8: नए एपिसेड के प्रोमो में सैफ के किस्सों का खुलासा, मां शर्मिला टैगोर साथ नजर आएंगे छोटे नवाब
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…